रायपुर, 10 जुलाई 2024: केंद्रीय विद्युत तथा आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने आज रायपुर में अपने प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ में ऊर्जा और आवास संबंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के बेहतर समन्वय से छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास होगा। सभी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भारत सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ जल्द ही ‘पॉवर सरप्लस स्टेट’ का दर्जा वापस पाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले छह महीनों में किसानों और छोटे कामगारों के लिए बिजली की उपलब्धता में सुधार आया है।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि शहरों के विकास के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तेजी से काम हो रहे हैं। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने रायपुर और नया रायपुर के बीच 100 बसों का उपयोग करने का सुझाव भी दिया। विद्युत विभाग और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में मौजूद थे।