
- मुंबई दौरे पर एमओयू कार्यक्रम और स्टील समिट में होंगे शामिल
मुंबई / रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि वे आगामी दो दिवसीय मुंबई प्रवास के दौरान एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम और स्टील समिट में सम्मिलित रहेंगे। यह दौरा राज्य के औद्योगिक निवेश और विकास के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर मुख्यमंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे कायराना हरकत बताते हुए कहा कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा और बदला लिया जाएगा।
हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है।”
मुख्य बिंदु:
- मुख्यमंत्री मुंबई दौरे में एमओयू और स्टील समिट में रहेंगे शामिल
- पहलगाम आतंकी हमले को बताया अत्यंत निंदनीय
- रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया की मौत पर जताई गहरी संवेदना
- सरकार पीड़ित परिवार के साथ, कार्रवाई का भरोसा