
रायपुर, 07 सितंबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायगढ़ जिले के गढ़उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को बड़े सपने देखने और सफलता प्राप्त करने के लिए पूरी लगन से काम करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रायगढ़ जिले का यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल बनेगा। उन्होंने गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं भी दीं।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। राज्य में छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। रायगढ़ में प्रयास आवासीय विद्यालय का शुभारंभ इन्हीं प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में नई शिक्षा नीति 2020 लागू की गई है और पीएमश्री योजना के तहत 263 स्कूलों को शामिल किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने छात्रों को शैक्षणिक सामग्री भी वितरित की।
इस अवसर पर कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए बेहतर व्यवस्थाएं कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रयास विद्यालय के छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है। वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने राज्य और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों की सराहना करते हुए रायपुर में उच्च शिक्षा संस्थानों की उपलब्धियों का उल्लेख किया।
गौरतलब है कि रायगढ़ के इस प्रयास आवासीय विद्यालय की स्थापना शिक्षा सत्र 2024-25 के अंतर्गत की गई है, जिसमें कुल 96 छात्रों को प्रवेश दिया गया है।