जशपुर/बगीचा, 25 अप्रैल 2025: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के बगीचा में महाकुल यादव समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ (चौबीस प्रहरी) कार्यक्रम में भाग लिया। पूजा-अर्चना कर मुख्यमंत्री ने राधा-कृष्ण, चैतन्य महाप्रभु और गौरांग स्वामी की परिक्रमा की तथा प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
वृंदावन भवन विस्तार हेतु 50 लाख और इंडोर स्टेडियम के लिए 2.75 करोड़ की स्वीकृति
मुख्यमंत्री ने वृंदावन भवन के विस्तार हेतु 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही, पूर्व घोषित 2.75 करोड़ की राशि से बगीचा में इंडोर स्टेडियम निर्माण को भी स्वीकृति मिल चुकी है। बगीचा नगर पंचायत में मंगल भवन निर्माण के लिए भी 1 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।
गौवंश रक्षण में अग्रणी यादव समाज को सराहा
मुख्यमंत्री ने यादव समाज की संस्कृति, परंपरा और गौवंश रक्षण में योगदान की सराहना की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के सहयोग से बीपीएल परिवारों को उच्च नस्ल की दुधारू गायें प्रदान करेगी।
गौरवशाली योजनाओं का जिक्र
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए हैं। ‘आवास प्लस 2.0’ योजना में दुपहिया वाहन धारकों, सीमित आय और भूमि धारकों को भी शामिल किया गया है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपए दिए जा रहे हैं।
नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ और औद्योगिक विकास की दिशा में बड़ा कदम
31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्ति के लिए व्यापक अभियान जारी है। पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिल चुका है और औद्योगिक नीति से निवेश को बढ़ावा मिल रहा है। वनोत्पादों के प्रसंस्करण से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।
इस आयोजन में पद्मश्री जगेश्वर यादव, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा, पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, एसपी शशिमोहन सिंह, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सहित कई जनप्रतिनिधि व समाजजन उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि यह संकीर्तन यज्ञ आयोजन का तीसरा वर्ष है, जिसका पूर्णाहुति समारोह 26 अप्रैल को होगा।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले मामले में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और IAS अनिल टुटेजा को रायपुर की विशेष अदालत ने जमानत दे दी है। हालांकि, जमानत मिलने के बावजूद अनिल टुटेजा अभी जेल में रहेंगे, क्योंकि शराब घोटाले मामले...
दिवाली का त्योहार स्वादिष्ट पकवानों और खुशियों का प्रतीक है। इस मौके पर गुजिया, नमकीन और मठरी तो सभी बनाते हैं, लेकिन इस बार कुछ नया ट्राय करें। महाराष्ट्र की फेमस भाकरवाड़ी बनाकर मेहमानों को चौंकाएं। यह क्रिस्पी और मसालेदार...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक समस्या रहने से आपका मन परेशान रहेगा, इसलिए आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। अपने कामों को भी थोड़ा धैर्य...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का सीजन अब समाप्ति की ओर है, लेकिन मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में सुबह-शाम कोहरा छा रहा है और गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम...
दिवाली की शुभकामनाएं! दीपावली का पर्व न केवल दीपों की जगमगाहट और आतिशबाजियों की चमक का उत्सव है, बल्कि यह धन, समृद्धि और सुख-शांति की कामना का प्रतीक भी है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की...
लुधियाना से दिल्ली जा रही अमृतसर–सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12204) में शनिवार सुबह अचानक आग लगने की घटना हुई। यह हादसा पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ट्रेन सरहिंद स्टेशन से चलने...
भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके1ए ने आज अपनी पहली उड़ान भरी। हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड के नासिक स्थित एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग डिविजन में यह उड़ान हुई। भारत में लड़ाकू विमान निर्माण की दिशा में यह अहम पल है। इस ऐतिहासिक...
टेलीविजन का चर्चित सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ इस दिवाली एक नए रूप में दर्शकों के सामने आ रहा है। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस की यह हिट सीरीज अब अपने सातवें सीजन के साथ धमाका करने को तैयार है। मेकर्स ने...
पहले 21 अक्टूबर 2025 को गोवर्धन पूजा के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश को संशोधित कर दिया गया है। अब इस स्थान पर 10 दिसंबर 2025 को शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस के रूप में स्थानीय अवकाश रहेगा। कलेक्टर...
बिहार चुनाव में पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी घटक दलों ने अपनी सूची जारी कर दी। पहले चरण की सीटों पर लगभग 95 फीसदी प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भी भर दिया।...