
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य की प्रगति और सुशासन को लेकर बड़ा बयान दिया है। आज सोशल मीडिया पर नक्सल प्रभाव कैसे बस्तर को लिल रहा था उस पर एक वीडियो पोस्ट किए हैं। इस पर उन्होंने कहा कि “नक्सलियों का डर अब बीते दिनों की बात है, अब विकास ही छत्तीसगढ़ की पहचान है।”
सरकार के विकासोन्मुखी प्रयासों को दर्शाते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में अब नक्सलवाद की जगह शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसे विषय केंद्र में हैं।
उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर #संवररहाछत्तीसगढ़ ट्रेंड कर रहा है, जिसे आमजन से लेकर अधिकारियों तक भरपूर समर्थन मिल रहा है।

मुख्यमंत्री के अनुसार, सुशासन और पारदर्शिता के साथ काम करना ही उनकी प्राथमिकता है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को नक्सल प्रभावित राज्य नहीं, बल्कि “सशक्त और विकसित राज्य” के रूप में देखा जाएगा।