
उज्जैन, 19 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जिले के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने रविवार को प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्थाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया। उन्होंने अखाड़ों के संतों और महंतों से सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर चर्चा की।

कलेक्टर और एसपी ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्थाओं से संबंधित जरूरी नोट्स बनाए। इस दौरान उन्होंने रविंद्र पुरी, दुर्गादास, भगतराम, ज्ञानदास, शंकरानंद सहित सभी 13 अखाड़ा प्रमुखों और संत-महंतों से बातचीत की।
इसके अलावा, कलेक्टर और एसपी ने बिजली आपूर्ति, आपातकालीन सेवाएं, दमकल, चिकित्सा व्यवस्था, फायर सेफ्टी रेगुलेशन्स और सर्च एंड रेस्क्यू प्लान का निरीक्षण किया। उन्होंने आपात स्थिति से निपटने के अभियानों में भी भाग लिया।