
रायपुर, 25 मई 2025/प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 122वीं कड़ी में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बस्तर क्षेत्र की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कभी माओवाद चरम पर था, वहां आज शिक्षा और खेलों का परचम लहरा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दंतेवाड़ा के बच्चों में विज्ञान के प्रति जुनून है और वे खेलों में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बस्तर ओलंपिक और माओवाद प्रभावित इलाकों में बनाई गई साइंस लैब का उल्लेख करते हुए कहा कि ये बदलाव साहसी लोगों की मेहनत और सरकार की दूरदृष्टि का परिणाम है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में दंतेवाड़ा जिले का रिजल्ट करीब 95 प्रतिशत रहा, जो राज्य में सबसे बेहतर था। वहीं 12वीं में जिले ने छठा स्थान हासिल किया। उन्होंने कहा कि यह बदलाव देश को गर्व से भर देते हैं।
मन की बात में दंतेवाड़ा और बस्तर क्षेत्र के उल्लेख पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकसित भारत के विजन पर काम कर रही है और ‘विकसित छत्तीसगढ़’ अभियान में पूरा योगदान देगी।
मुख्य बिंदु:
-
प्रधानमंत्री ने बस्तर ओलंपिक और साइंस लैब का किया जिक्र
-
दंतेवाड़ा का शिक्षा और खेल में शानदार प्रदर्शन
-
माओवाद से शिक्षा तक पहुंचा दंतेवाड़ा, बना प्रेरणा स्रोत
-
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का जताया आभार