
मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सोशल मीडिया (Social Media) पर रियल लाइफ हीरो के नाम से पुकारे जा रहे अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) हाल ही में जबरदस्त चर्चा में आ गए हैं. ट्विटर पर इन दोनों अभिनेताओं का नाम ट्रेंड करता दिख रहा है. अक्षय और सोनू ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करके खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अक्षय कुमार ने आगे आकर आर्थिक मदद की थी, वहीं सोनू सूद ने आर्थिक मदद के साथ-साथ सड़कों पर उतरकर प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम किया था. वहीं अब ये दो नाम सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ट्रेंड कर रहे हैं .
TEJAS PRATAP SINGH नाम के यूजर ने अक्षय कुमार और सोनू सूद के लिए भारत रत्न की मांग करते हुए अपने ट्वीटर पर लिखा, ‘यह दो मुख्य शख्स हैं जिन्हें मैं बहुत प्यार करता हूं। यह दोनों शानदार कलाकार भी है। सच में यह दोनों भारत रत्न के योग्य हैं।’ इसके अलावा B.T नाम के यूजर ने लिखा, ‘यह दोनों हीरो सच में भारत रत्न के लायक है।’
क यूजर ने तो दोनों ऐक्टर्स के हालिया कामों की लिस्ट भी शेयर की है। अक्षय कुमार इससे पहले भी सैनिकों के परिवार से लेकर देश में बाढ़ जैसी स्थितियों में भी जरूरतमंदों की मदद कर चुके हैं। फैन ने यह भी याद दिलाया कि अक्षय कुमार ने ‘भारत के वीर’ ऐप की भी शुरुआत की।