
धमतरी शहर के हटकेशर स्थित आत्मानंद स्कूल में एक सरकारी डॉक्टर द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस घटना के संबंध में स्कूल प्रशासन ने डॉक्टर के खिलाफ सीएमएचओ और डीईओ को लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी कलेक्टर और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्राचार्य राज कुमार शर्मा के अनुसार, 7 अगस्त को स्कूल में नियमित रूप से आयोजित होने वाला स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया था, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की चिरायु टीम ने छात्रों की जांच की। इस टीम के डॉ. कुलदीप आनंद द्वारा छात्राओं की जांच के दौरान किए गए व्यवहार पर शिक्षकों ने आपत्ति जताई, क्योंकि जांच का तरीका आपत्तिजनक था। शिक्षकों की इस आपत्ति पर डॉक्टर ने दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद शिविर को बंद करवा दिया गया।
प्राचार्य ने पूरे मामले की लिखित शिकायत स्वास्थ्य विभाग और डीईओ से की, जिसके बाद 8 अगस्त को जिला प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि कोतवाली पुलिस जल्द ही डॉ. कुलदीप आनंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकती है, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।