
ग्वालियर।पत्थर खदान में बड़ा हादसा हुआ है। खदान के नीचे खड़े डंपर के आगे पत्थर गिरने से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार की देर रात 2 बजे की बताई जाती है।हादसे के बाद क्रेशर संचालक द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया गया। परिजनों के विरोध पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामला राजराजेश्वरी क्रेशर का है।बताया जाता है कि गोहद और ग्वालियर की सीमा पर पत्थर खदान स्थित है। हस्तिनापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं किसी लापरवाही से मजदूर की जान गई इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। बताया जाता है कि खदान में काम करने वाले मजदूरों को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराया जाता है। यही कारण है कि बड़ा हादसा होने के बाद मजदूरों की जान चली जाती है। पुलिय यह भी जांच करेगी कि अनुमति से ज्यादा गहराई तक खुदाई तो नहीं की जा रही है।