दुर्ग। कोरोना की दूसरी लहर में कमी के साथ साथ राज्य के जिले भी अनलॉक हो रहे हैं। राजनांदगांव और धमतरी के बाद अब दुर्ग जिला को भी पूरी तरह से अनलॉक कर दिया गया है, अब यहां सभी व्यपारिक गतिविधियां को छूट देते हुए बाजार, अस्थाई दुकानें स्थाई दुकानें, होटल समेत अन्य को प्रचलित समय के अनुसार संचालित किया जा सकेगा।
दुर्ग कलेक्टर ने वाटर पार्क, लाइबेरी और थियेटर जैसे जगहों में अभी भी 50 प्रतिशत की उपस्तिथि और कोविड वैक्सीन लगवा चुके लोगो को प्राथमिकता देने का निर्देश जारी किया है।
देखे आदेश–










