
ईडी ने बंगाल में राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को बांग्ला अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता को समन जारी कर पांच जून को कोलकाता स्थित एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है। बांग्ला अभिनेत्री ने अभी इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। पारिवार से जुड़े कुछ सूत्रों ने दावा किया कि अभिनेत्री निजी कारणों से फिलहाल अमेरिका में हैं।ईडी ने सेनगुप्ता से 2019 में रोज वैली चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में भी पूछताछ की थी। उस समय उन्हें रोज वैली ग्रुप के कुछ एंटरटेनमेंट वेंचर में शामिल होने के कारण समन किया गया था। उन्होंने उस समूह की कुछ फिल्मों में भी काम किया था। एजेंसी को पता चला था कि इन फिल्मों के निर्माण में मनी लांड्रिंग के पैसे का इस्तेमाल किया गया था जो रोज वैली समूह ने बहु-स्तरीय मार्केटिंग योजनाओं से कमाए थे। उसी साल ईडी ने उसी मामले में बांग्ला फिल्मों के अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी को भी समन किया था।