रायपुर। छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट 2023 की शुरुआत हो चुकी है। हर बार की तरह मुख्यमंत्री खास ब्रिफकेस के साथ बजट की शुरुआत की है। यह ब्रिफकेस को शहरी गोठान में निर्मित गोबर पेंट से बनाया गया है, जिसमे छत्तीसगढ महतारी एवं कामधेनु का भित्तिचित्र बना हुआ है। यह दिखने में बेहद आकर्षक है जिसमें एक गाय बनी हुई है और उसका बछड़ा भी साथ में दिखाई दे रहा है।












