
बस्तर में नक्सलियों का शहीदी सप्ताह सोमवार से शुरू हो चुका है। इसी दौरान सुरक्षाबलों को सुकमा जिले के पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली। इस सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्चिंग ऑपरेशन के लिए तुरंत मौके पर पहुंची।
सुबह से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शहीदी सप्ताह के चलते सुरक्षाबलों ने सर्चिंग ऑपरेशन को तेज कर दिया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में नक्सलियों को नुकसान पहुंचाया गया है।
सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवान लगातार नक्सलियों को जवाबी कार्रवाई करते हुए उनकी हरकतों को रोकने की कोशिश में जुटे हैं। हालांकि मुठभेड़ अभी भी जारी है और इलाके में सुरक्षा बल अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।