शूट के दौरान मिस झारखंड ने रेड ड्रेस पहनकर दिया खतरे का संदेश
रांची। आम तौर पर मॉडल्स आपको रैंप पर कैट वॉक करती दिख जाएंगी, लेकिन आप ने कभी किसी मॉडल को कचरे के ढेर पर रैंप वॉक करते नहीं देखा होगा. लेकिन नामुमकिन सा लगने वाले इस काम को रांची के 27 साल के फोटोग्राफर प्राजंल कुमार और मिस झारखंड रह चुकी फैशन मॉडल सुरभि ने अंजाम दिया है. प्रांजल और सुरभि ने इसके लिए रिंग रोड स्थित झिरी कचरा डंपिंग यार्ड को चुना. सुरभि ने कचरे के पहाड़ पर रैंप वॉक किया और प्रांजल ने ड्रोन कैमरे से करीब 210 फीट की ऊंचाई से उसे फिल्माया और साथ ही कैमरे से तस्वीरें भी लीं. करीब चार घंटे तक पर शूट चला. इस दौरान सुरभि रेड ड्रेस पहने कचरे के ऊपर कैटवॉक करती रहीं.
रिंग रोड से गुजरते समय आया आयडिया: प्रांजल ने बताया कि अकसर रिंग रोड से जब हम कार में गुजरते तो झिरी के पास हमें शीशे बंद करने पड़ते. इसके बाद भी दुर्गंध आती. चेहरे पर रूमाल रखना पड़ जाता है. जबकि बाकी रिंग रोड के चारों तरफ सिर्फ हरियाली ही हरियाली दिखती है. वहीं झिरी से गुजरते समय कचरे का पहाड़ दिखता है.
मुझे यह बात बहुत परेशान करती. कैसे हमारे घरों से निकलने वाले कचरे से प्रदूषण फैल रहा है. झिरी के आसपास रहने वाली बड़ी आबादी को रोजाना इसका दंश झेलना पड़ रहा है. राजधानी के कचरे से गांव में रहने वालों की जिंगदी बार्बाद हो रही है. उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है.
इसके बाद भी रांची नगर निगम कचरे को प्रोसेसिंग के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. जबकि देश के कई शहरों में प्रोसेसिंग प्लांट लगाकर कचरा खत्म किया जा रहा है. कचरे के ऊपर पार्क बनाया जा रहा है. कचरे को रिसाइकिल किया जा रहा है और राजधानी रांची में हम कचरे के पहाड़ को और ऊंचा करते जा रहे हैं. ऐसे में मैनें सोचा कि क्यों नहीं कचरे पर किसी मॉडल से रैंप वॉक कराकर इस समस्या को देश दुनिया के सामने लाया जाए.
सुरभि को रेड ड्रेस पहनाने के पिछे भी एक खास संदेश: प्रांजल ने बताया कि शूट के दौरान सुरभि को रेड ड्रेस पहनाई गई, ताकि यह संदेश दिया जा सके कि अब बहुत हो गया. अगर हम इस तरह से कचरा डंप करते और उसका प्रोसेसिंग नहीं हुआ तो आने वाले वक्त में इसकी बड़ी कीमत हमें चुकानी पड़ेगी. स्किन इंफेक्शन हो गया, डॉक्टर के पास जाना पड़ा।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले मामले में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और IAS अनिल टुटेजा को रायपुर की विशेष अदालत ने जमानत दे दी है। हालांकि, जमानत मिलने के बावजूद अनिल टुटेजा अभी जेल में रहेंगे, क्योंकि शराब घोटाले मामले...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का सीजन अब समाप्ति की ओर है, लेकिन मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में सुबह-शाम कोहरा छा रहा है और गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम...
दिवाली की शुभकामनाएं! दीपावली का पर्व न केवल दीपों की जगमगाहट और आतिशबाजियों की चमक का उत्सव है, बल्कि यह धन, समृद्धि और सुख-शांति की कामना का प्रतीक भी है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की...
भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके1ए ने आज अपनी पहली उड़ान भरी। हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड के नासिक स्थित एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग डिविजन में यह उड़ान हुई। भारत में लड़ाकू विमान निर्माण की दिशा में यह अहम पल है। इस ऐतिहासिक...
दिवाली का त्योहार स्वादिष्ट पकवानों और खुशियों का प्रतीक है। इस मौके पर गुजिया, नमकीन और मठरी तो सभी बनाते हैं, लेकिन इस बार कुछ नया ट्राय करें। महाराष्ट्र की फेमस भाकरवाड़ी बनाकर मेहमानों को चौंकाएं। यह क्रिस्पी और मसालेदार...
टेलीविजन का चर्चित सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ इस दिवाली एक नए रूप में दर्शकों के सामने आ रहा है। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस की यह हिट सीरीज अब अपने सातवें सीजन के साथ धमाका करने को तैयार है। मेकर्स ने...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में नई-नई योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जाए, तो आप उसे समय रहते पूरा करने की कोशिश करें। विद्यार्थी परीक्षा...
पहले 21 अक्टूबर 2025 को गोवर्धन पूजा के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश को संशोधित कर दिया गया है। अब इस स्थान पर 10 दिसंबर 2025 को शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस के रूप में स्थानीय अवकाश रहेगा। कलेक्टर...
छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध फिल्म और संगीत कलाकार मोना सेन को छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस संबंध में संस्कृति विभाग, महानदी भवन की ओर से आज आधिकारिक आदेश जारी किया गया। मोना सेन ने लंबे...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक समस्या रहने से आपका मन परेशान रहेगा, इसलिए आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। अपने कामों को भी थोड़ा धैर्य...