आज के आंकड़े पर गौर करें तो पाएंगे कि राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1715 है।जिनमें अब तक कुल 831 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 875 मरीज सक्रिय है। इस तरह राज्य में 50-50 की स्थिति में आज आंकड़े है।
भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित है, जिनमें कुल 332424 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 9520 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 107172 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 1715 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 831 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 875 मरीज सक्रिय है।
आज मिले
आज कुल 44 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। (जिला कोरबा से 16, बिलासपुर से 07, रायपुर से 07, मुंगेली से 04, बलौदाबाजार से 03, बलरामपुर, दुर्ग व कोंडागांव से 02-02, कोरिया से 01) (आज 01 (जिला रायपुर) एस.आर. निजी लैब रायपुर से धनात्मक प्रकरण की पहचान की गई है।)
पाँच मरीजो की हुई पहचान रायपुर में
वहीं आज रायपुर शहर में पांच नये कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है जिसमें 28 वर्षीय पुरुष टाटीबंध, 40 वर्षीय पुरुष गौसिया चौक, 24 वर्षीय युवक सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा, 47 वर्षीय पुरुष मिलन चौक के समीप संजय नगर और 18 वर्षीय युवती रोटरी नगर टाटीबंध पाए गए है। सभी को नियमानुसार कोविड – 19 अस्पताल में दाखिल कराने की प्रक्रिया चल रही है। एक अन्य मरीज तिल्दा से भी शामिल है।
जिला में आज 4 नए मरीजों की पुष्टि और
जिला कोविड हॉस्पिटल से हुए 5 मरीज डिस्चार्ज
आज दोहपर एम्स रायपुर के जरिए 4 नये संक्रमित मरीज की पुष्टि किया गया है।
जिसमें से 1 मरीज जिला कोविड हॉस्पिटल में ही डॉक्टरों के देख रेख में था। दूसरा मरीज पलारी विकासखण्ड के ग्राम संडी की है। जो पिछले कुछ दिनों से जिला हॉस्पिटल में सर्दी खाँसी की शिकायत को लेकर भर्ती था। जिनका सैम्पल लेकर रायपुर भेजा गया था आज पाजेटिव आने पर उन्हें भी जिला कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। तीसरा मरीज कसडोल विकासखण्ड के ग्राम सुकदा के क्वारेंटिंन सेंटर का है। चौथा मरीज पलारी विकासखण्ड के ग्राम झिरिया का है। जो एक कैदी है यह 3 दिन पहले ही उपजेल बलौदाबाजार में कैद किया गया था। हालांकि वह मरीज कोरोना गाईड लाईन के हिसाब से एक अलग बैरिकेट में रखा गया था। नये गाँवो को कंटेंटमेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है। सभी मरीजों का कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग भी किया जा रहा है। साथ ही जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज जिला कोविड हॉस्पिटल से 5 मरीज डिस्चार्ज हुए है। सभी 5 मरीज ग्राम का धाराशिव है। जिसमे 1बच्चा ,2 महिला एवं 2 पुरूष है।जिला में इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 सौ 40 हो गया है। जिसमें एक्टिव मरीज की संख्या 63 एवं 77 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।
एक मरीज की हुई मौत
आज एम्स रायपुर में भर्ती जिला धमतरी से 01 कोरोना पॉजिटीव मरीज की मृत्यु हुई है।मरीज पूर्व से ही किडनी की बिमारी से पीड़ित एवं डायलिसिस में था।
कल रात्रि दिनांक 14.06.2020 को कुल 09 (जिला राजनांदगांव से 06, मुंगेली से 02 व कोरबा से 01) धनात्मक मरीजों की पहचान की गई थी।
आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 5397 सैंपल की स्क्रीनिग की गई।