अभी मिले नए 27 positive मरीज शाम तक संख्या पहुचीं 32 राज्य में
रायपुर से मिले मरीज में 2 युवती और 1 युवक
वही Aiims से आई Good News
रायगढ़ कोविड अस्पताल में गूँजी किलकारी
एक युवक के खिलाफ FIR
(कोविद19 updates) रायपुर से। अभी Aiims-रायपुर से मिल जानकारी के अनुसार 27 नए पोसिटिव मरीज मिले है। इसे पहले एक ट्वीट के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 मरीजों की रिपोर्ट positive आयी थी। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 500 के पार हो गए हैं।
अभी मिले 27 नए मरीजों में जशपुर से 14,राजनादगांव से 6,कबीरधाम से 4 और रायपुर से 03 मिले है।
और उसे पहले दोपहर की सूचना अनुसार AIIMS रायपुर में किए गए परीक्षणों के दौरान पांच रोगियों में COVID-19 पॉजिटिव पाया गया। तीन (दो महिला -15 वर्ष, 25 वर्ष और एक पुरुष -30 वर्ष) रायपुर से और दो (दोनों महिला -27 और 32 वर्ष) महासमुंद से हैं।
इस प्रकार राज्य में अभी तक 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
रायपुर से मिले मरीज में 2 युवती और 1 युवक :
जिसमें देवपुरी निवासी एक पत्रकार की नाबालिग बेटी संक्रमित पाई गई है। जबकि रायपुर के बीच में स्थित रामसागर पारा में एक 25 वर्षीय युवती और उरला के निजी फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक के भी पॉजिटिव पाए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि इसी फैक्ट्री में कोरोना से एक मजदूर की मौत हो चुकी है। आज मिले इन तीनों संक्रमितों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि कोरोना कम्यूनिटी ट्रांसमिशन (स्टेज-3) के तौर पर देखा जा रहा है। इन तीनों इलाके में बिना ट्रेवल हिस्ट्री वाले मरीज मिलने से जिला प्रशासन के होश उड़ गए हैं। हेल्थ विभाग ने पुष्टि की है। इन सभी के आस-पास के क्षेत्रों और इनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है। साथ ही सभी क्षेत्रों को सेनेटाइज कर सील करने की कार्रवाई चल रही है। सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है।
वही Aiims से आई Good News:
Aiims रायपुर में मुंगेली की 23 वर्षीय कोविड-19 से पीड़ित महिला की एक जून को पैदा हुई नवजात बच्ची मां के पास पहुंच गई है। एक दिन तक उसे एक्सट्रेक्टिड मिल्क दिया गया। दोनों एम्स विशेषज्ञों की देखरेख में पूरी तरह सुरक्षित हैं। मां की दो रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं जबकि नवजात बेटी की रिपोर्ट शीघ्र मिलेगी।
रायगढ़ कोविड अस्पताल में गूँजी किलकारी:
वंही राज्य में ये पहली बार हुआ है,रायगढ़ कोविड अस्पताल में गूँजी किलकारी कोविड अस्पताल रायगढ़ के चिकित्सीय स्टाफ ने कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की सफल व सुरक्षित डिलीवरी करा कर नया इतिहास रचा,डिलीवरी के पश्चात जच्चा बच्चा दोनों की हालत स्थिर।
एक युवक के खिलाफ FIR :
अभी मिली जानकारी के अनुसार अमलेश्वर में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित युवक के बारे में बड़ी खबर निकलकर आ रही है कि युवक दिल्ली से 25 मई को विमान से लौटा था तब वह दिल्ली में संक्रमित युवक के संपर्क में था। जानकारी छिपाकर वह घर में अपने परिवार के साथ रह रहा था और पांच दिन बाद स्वयं जांच के नाम पर एम्स पहुंचा। युवक ने एक नहीं कई जानकारी छिपाई है यहां तक कि अमलेश्वर की जगह उन्होंने अपना पता अग्रसेन चौक रायपुर दिया था। दिल्ली रायपुर लौटने पर विमानतल से युवक जांच के घेरे से कैसे निकल गया यह भी बड़ा सवाल है। अमलेश्वर के कोरोना संक्रमित मरीज के खिलाफ जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी के द्वारा बनाए गए प्रतिवेदन के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि अमलेश्वर में जो पॉजिटिव मरीज मिला है। उसके द्वारा जिले में 25 मई को दिल्ली से वापसी की थी। परिवहन के लिए उसके द्वारा फ्लाइट का इस्तेमाल किया गया था। वापसी के पश्चात युवक द्वारा अपने सपत्नीक घर लौटने की जानकारी को भी छुपाया गया। उसके बाद युवक ने अपने निवास स्थान की भी भ्रामक जानकारी देते हुए अग्रसेन चौक रायपुर दर्शाया गया है। युवक अपनी पत्नी के साथ अपने बड़े भाई एवं माता पिता के पास अमलेश्वर ग्रीन अर्थ कॉलोनी में रह था। 25 31 मई तक घर पर अपने माता-पिता, भैया भाभी एवं पत्नी के साथ रहने के बाद 31 तारीख को स्वयं रायपुर एम्स अस्पताल पहुंचा और कोरोना की जांच करवाई। रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड – 19 शंकराचार्य अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है।
डॉ. ठाकुर ने बताया कि युवक की भाभी भी गर्भवती है युवक को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही प्राइमरी कांटेक्ट में आए माता पिता, भैया-भाभी एवं युवक की पत्नी को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। लगातार गलती करने के कारण युवक के खिलाफ प्रतिवेदन बनाकर पुलिस विभाग को दिया गया है। इस संबंध में एसडीओपी पाटन अकाश राव गिरिपुंजे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।