आज राज्य में जँहा खुशखबरी थी की 40 मरीज कोरोना प्रभावित ठीक को के घर चले गए। वंही आज 34 नए मरीज भी मिले, जिनमे जिला बालौदाबाजार से 22, कोरिया से 08, बलरामपुर, कवर्धा, मुंगेली व बिलासपुर से 01-01 मरीज मिले। आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। बीती रात2 जून को रामकृष्णा केअर हॉस्पिटल से aiims रायपुर में भर्ती कराया गया,55 वर्षीय महिला जो चरोदा भिलाई-3 की थी। उनका आज निधन हो गया था।

वंही एम्स के यूरोलॉजी विभाग में इलाज के लिए एक जून को एडमिट किए गए 26 वर्षीय रोगी का ऑपरेशन से पहले तीन जून को कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद उसे आइसोलेट किया गया है। हालांकि इससे अन्य को संक्रमण होने का खतरा कम है क्योंकि चिकित्सकों ने पूर्व में ही सभी आवश्यक एहतियात बरती हैं।

आज भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 207615 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 5815 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 76446 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक के 73706 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 2114 की जांच जारी है।
आज कुल 40 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।कोविड अस्पताल माना रायपुर से 22 (जिला मुंगेली से 17, कांकेर से 03 व जांजगीर से 02), मेडिकल काॅलेज जगदलपुर से 03 (जिला कांकेर से 03), मेडिकल काॅलेज अस्पताल अंबिकापुर से 05 (जिला अम्बिकापुर से 03 व कोरिया से 02) कोविड अस्पताल बिलासपुर से 04 (जिला बिलासपुर से 04), मेंडिकल काॅलेज रायगढ़ से 06 (जिला रायगढ़ से 06)
राज्य में आज 34 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला बालौदाबाजार से 22, कोरिया से 08, बलरामपुर, कवर्धा, मुंगेली व बिलासपुर से 01-01 मरीज मिले। आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
विगत रात्रि कुल 36 मरीज पाॅजिटीव मिले। बलौदाबाजार से 14, जशपुर से 05, बिलासपुर से 04, कवर्धा व बालोद से 03-03, जांजगीर से 02, कोरिया, मुंगेली, रायगढ़,दुर्ग व गरियाबंद से 01-01 (वही दुर्ग की 01 मरीज मृत्यु उपरांत पाॅजिटीव पाई गई थी)।
राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 456 सक्रिय मरीज है (एस.आर.एल. प्राईवेट लैब में पाए गए 02 पाॅजिटीव प्रकरणों को जोड़कर)। एम्स रायपुर में 106, कोविड अस्पताल माना रायपुर में 85, कोविड अस्पताल बिलासपुर में 56, मेडिकल काॅलेज राजनांदगांव में 47,मेडिकल काॅलेज रायगढ़ में 28, मेडिकल काॅलेज जगदलपुर में 7, मेडिकल काॅलेज अस्पताल अंबिकापुर में 62, ई.एस.आई. कोविड अस्पताल कोरबा में 25 एवं श्री शंकराचार्य जुनवानी दुर्ग में 06 मरीज भर्ती है।
वर्तमान में 52352 यात्री/व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं।
प्रदेश में कुल 19374 क्वारेंटीन सेंटर है, जिनकी कुल क्षमता 690714 जिनमें वर्तमान में
कुल 223150 लोग क्वारेंटीन में रखे गए हैं।
आज अन्तर्राज्यीय फ्लाईट से यात्रा कर 77 यात्री अन्य राज्यों से छ.ग. आए हैं।
