।Fashion Desk। महिलाओं में इंडो वेस्टर्न ड्रेस का ट्रेंड जोरों पर है। धोती टॉप के बाद अब साड़ी ट्रेडिशनल नहीं बल्कि इंडोवेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं।
अगर आप इंडो वेस्टर्न लुक में तैयार होना चाहे तो पेंट विथ साड़ी या लैगिंस विथ साड़ी वेयर कर सकती। ये ड्रेस टीनएजर्स में भी न डिमांड है।
वहीं महिलाएं भी इस लूकबको पसंद कर रही हैं। साड़ी को पहनने के अलग तरीके से पहनने के कारण इसका लुक काफी अलग आता है।
इंडोवेस्टर्न साड़ी में पेटीकोट की जगह पेंट का इस्तेमाल किया जाता है। आप चाहे तो साड़ी से मैच करता या फिर कंट्रास्ट पेंट साड़ी के साथ ट्राय कर सकती हैं। मौसम को देखते हुए इन दिनों शिफॉन, जॉर्जेट फब्रिक की साड़ियां खास तरह से पेंट के साथ पहन सकती हैं।