अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सोमवार देर रात छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूनिवर्सिटी के नार्थ हॉल हॉस्टल में ये गोलियां चली हैं। हालांकि अभी इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्र बताते हैं कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। वहीं विश्वद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।









