
धमतरी :शराब पीने का आदी हो चुके और पत्नी के व्यवहार से नाराज होकर डिप्रेशन पर चल रहे पिता ने अपने छह वर्षीय मासूम पुत्र पर फावड़ा से ताबड़तोड़ हमला कर उनकी दर्दनाक हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पिता स्वयं घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत बोड़रा निवासी गोपेश्वर साहू ने छह अप्रैल की रात छह वर्षीय बेटे हेयांश साहू पर फावड़ा से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सीने व सिर पर हमला करने से मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना अके बाद आरोपित पिता गोपेश्वर साहू ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की टीम ने घटना स्थल की जांच की। दूसरे दिन सात अप्रैल को दोनों के शव का पोस्टमार्टम कर शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया।