
रायपुर, 15 अगस्त 2025 | स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तिरंगा फहराकर सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के योजना, नीति, कृषि एवं ग्रामीण विकास सलाहकार डॉ. धीरेन्द्र तिवारी, प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव पी. दयानंद, संयुक्त सचिव डॉ. रवि मित्तल, प्रेस अधिकारी आलोक सिंह सहित मुख्यमंत्री सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
देशभक्ति से सराबोर इस मौके पर सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया और विकास व प्रगति के संकल्प को दोहराया।