
सरगुजा जिले के सीतापुर में इन दिनों नगर पंचायत और नगरीय प्रशासन एक्शन मूड है। यहाँ बीते कुछ दिनों पूर्व नगर पंचायत ने 10 दुकानों को राशि जमा नहीं करने पर सील किया था। इन दुकानों में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री के बेटे का दुकान भी सील किया गया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि सीतापुर में नगर पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा है।
सीतापुर में नगर पंचायत में कांग्रेस की सत्ता होने के बाद भी यहाँ पूर्व मंत्री के बेटे आदित्य भगत के नाम से एक दुकान आबंटित थी, जिसे प्रशासन ने सील कर दिया। इसके बाद से शहर में यह बात तूल पकड़ ली है। इस संबंध में सीतापुर नगर पंचायत के अध्यक्ष का कहना है कि इस मामले की कोई भी जानकारी नहीं है। परिषद के बिना जानकारी के ही यह कार्रवाई CMO द्वारा अपने मन से की गई है।
वहीं, CMO ने कहा कि यह बात मुझे पता है कि यह दुकान आदित्य भगत की है, परंतु यह पता नहीं है कि दुकान पूर्व मंत्री के बेटे आदित्य भगत की है। सीतापुर में यह मामला चर्चा का विषय बन चुका है।