
बिलासपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय को एक अज्ञात कॉलर ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगते हुए उनकी रिश्तेदार की बेटी को उठवा लेने की धमकी दी। यह धमकी बुधवार सुबह करीब 11.45 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से आई, जिसे उनकी पत्नी ऋतु पांडेय ने रिसीव किया। कॉलर ने खुद को बच्चू झा बिहारी बताते हुए धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई तो दिल्ली में पढ़ रही मंजू पांडेय की बेटी का अपहरण कर लिया जाएगा।
इस घटना से सकते में आए शैलेष पांडेय ने तुरंत एसएसपी रजनेश सिंह को सूचित किया और सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 296, 351(2) के तहत केस दर्ज किया है। सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि कॉल की जांच के लिए पुलिस और साइबर सेल की टीमें सक्रिय हो गई हैं। कॉल डिटेल्स और नंबर की ट्रेसिंग की जा रही है ताकि धमकी देने वाले की पहचान हो सके। पूर्व विधायक ने बताया कि कॉलर ने धमकी के साथ-साथ अपमानजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया, जिससे परिवार में दहशत फैल गई है।