
राजिम थाना क्षेत्र के चौबेबांधा में हुए हत्या के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महज पांच हजार रुपये के लेनदेन के चलते दोस्त ने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी कमल पाल ने कबूल किया कि मृतक तोमन पटेल और उसके बीच दोस्ती थी। उसने मृतक तोमन पटेल को पांच हजार रुपये दिए थे। उसने कई बार अपने पैसों को मांगा, लेकिन उसने नहीं लौटाए। इसके अलावा वह उसकी बहन को लेकर अश्लील टिप्पणी भी करता था। इन्ही बातों को लेकर वह कमल पाल परेशान रहता था।
23 की रात को उसने गांव के ही शीतला तालाब पहुंचे। वहां मौका पाते ही बोल्डर से तोमन के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। राजिम थाना पुलिस ने तफ्तीस कर 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया है।