
रायपुर, 15 मई 2025:करेगुट्टा नक्सल विरोधी अभियान में घायल हुए सुरक्षाबल के जवानों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली स्थित एम्स ट्रॉमा सेंटर में भेंट की और उनका मनोबल बढ़ाया। इस पहल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में देश नक्सल-मुक्त बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। करेगुट्टा में सुरक्षाबलों की वीरता इस दिशा में एक निर्णायक कदम है। उन्होंने विश्वास जताया कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद का समूल उन्मूलन कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री साय ने यह भी कहा कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार के सहयोग से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी शांति और समावेशी विकास के लिए पूर्ण रूप से संकल्पित है।