
रायपुर। आज उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर के पंडरी में स्थित आरएसएस कार्यालय में संघ के पदाधिकारी से मुलाकात की. पत्रकारों के साथ भी हुई चर्चा में उन्होंने छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत को बताया और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का संकल्प जताया. उन्होंने बचपन से संघ से जुड़े होने का जिक्र करते हुए व्यक्तिगत संबंधों को महत्वपूर्ण बताया.
इसके साथ ही, उपमुख्यमंत्री ने नक्सली हमलों के खिलाफ सरकार की पूरी समर्थन जताई और कहा कि कांकेर में बीएसएफ के जवान अखिलेश राय की शहादत ने हमें चुनौती दी है. सरकार ने नक्सली उन्मूलन के लिए सशक्त प्रतिबद्धता दिखाई है और इसके लिए सभी संभागों के साथ मिलकर काम करेगी. हमारे कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार पूरी तरह सजग है और इस पर गंभीरता से काम कर रही है.
Related
More News:
- एक परिचय: छत्तीसगढ़ के नए उपमुख्यमंत्री अरुण साव का समर्पण और अनुभव
- स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात
- 01 से 03 जून 2023 तक कला और संस्कृति की नगरी रायगढ़ में होगा राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन, महाकाव्य रामायण के अरण्य-कांड पर होगा आधारित नृत्य नाटिका का विषय
- The Kerala Story को लेकर देशभर में चर्चा का माहोल है। लोग इस फिल्म को लेकर तरह तरह का रिएक्शन दे रहे हैं, कुछ फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे देश का बटवारा करने वाली फिल्म बता रहे हैं। इन सब के बीच बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद चर्चा का बाजार और भी गर्म हो गया है।
- मुख्यमंत्री से सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ने की सौजन्य मुलाकात
CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

