
रायपुर: रायपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक 20 मार्च 2025 को अपरान्ह 3 बजे आयोजित की जाएगी। महापौर मीनल चौबे के आदेशानुसार यह बैठक नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में होगी।
नगर निगम सचिव सूर्यकांत श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इस बैठक में शहर से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विकास योजनाओं, बजट प्रावधानों और नगर निगम की कार्ययोजनाओं पर भी विचार-विमर्श होगा।
महापौर इन काउंसिल की बैठक नगर निगम प्रशासन के लिए अहम मानी जा रही है, जिसमें कई फैसले लिए जा सकते हैं।