
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। शुक्रवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई। सोमवार को पांचवां और आखिरी दिन का खेल जारी है। भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य है।भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है। 130 पर टीम इंडिया को छठा झटका लगा। पिछली पारी के शतकवीर नीतीश रेड्डी इस मैच में एक रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बने। फिलहाल यशस्वी जायसवाल और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं। एक वक्त भारत का स्कोर 121 रन पर तीन विकेट था और नौ रन बनाने में भारत ने तीन और विकेट गंवा दिए। फिलहाल टीम इंडिया का स्कोर छह विकेट पर 132 रन है। 27 ओवर का खेल और बाकी है और जीत के लिए 208 रन बनाने हैं।