
रायपुर, 09 मार्च 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने टीम इंडिया को बधाई दी और इसे 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों और दृढ़ संकल्प की जीत करार दिया।
मुख्यमंत्री ने भारतीय टीम के जुझारूपन, अनुशासन और टीम वर्क की सराहना करते हुए कहा कि 12 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत ने फिर से चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। उन्होंने कहा कि यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है और इससे देश में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह और बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने टीम इंडिया को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि भारतीय क्रिकेट टीम आने वाले वर्षों में भी इसी जोश और जज्बे के साथ देश का मान बढ़ाती रहेगी।