
रायपुर, 10 जुलाई 2025/गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना एक बड़ी मदद साबित हो रही है। रायपुर जिले के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम मांदाडीह निवासी आत्माराम मनहरे अब इस योजना के लाभार्थी हैं।
पूर्व में किसानी करने वाले आत्माराम अब वृद्धावस्था के कारण श्रम करने में असमर्थ हैं। उनके बेटे तुलसीराम मनहरे ने बताया कि पेंशन की यह राशि उनके पिता की दवाइयों और दैनिक जरूरतों के लिए एक स्थायी सहारा बन चुकी है। उन्होंने इसे छोटी नहीं बल्कि बड़ी मदद बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया।
तुलसीराम ने कहा, “मैं सरकार का दिल से धन्यवाद करता हूँ, यह योजना हम जैसे जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान है। प्रदेश के सभी बुजुर्गों को इसका लाभ उठाना चाहिए।”
योजना के अंतर्गत—
- 60 से 79 वर्ष की उम्र के बीपीएल बुजुर्गों को ₹500 प्रतिमाह
-
80 वर्ष और उससे अधिक उम्र वालों को ₹650 प्रतिमाह पेंशन दी जाती है।
इस योजना ने आत्माराम जैसे हजारों बुजुर्गों को सम्मानजनक जीवन जीने में मदद पहुंचाई है।