
मानसून आगमन के बाद से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रुक-रुककर झमाझम बारिश हो रही है। इससे कहीं-कहीं पर अच्छी बारिश के चलते कृषि कार्यों में तेजी आई है तो कुछ जगहों पर ज्यादा बारिश के चलते खेतों में पानी भर जाने के कारण कृष कार्य प्रभावित हुआ है।
धमतरी जिले के नगरी वनांचल इलाके में बीते दो-तीन दिनों से लगातार रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। बीते रात से लगातार बारिश के चलते जीवनदायनी महानदी और बालका नदी उफान पर है। क्षेत्र में अच्छी बारिश के चलते महानदी और बालका नदी में साल की पहली बाढ़ आई है। यहाँ के खूबसूरत नजारे का दीदार करने लोग बालका और महानदी के संगम तट पर कर्णेश्वर घाट पहुंचने लगे हैं।
वहीं, वनाचल के रिसगाव सोन्ढूर नदी और खल्लारी कर्रापडान में बाढ के दर्जनभर ग्राम का ब्लाक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। सिरसिदा, शिवपुर और देउरपारा के बीच महानदी और बालका नदी के संगम पर बने एनिकट में पुल के ऊपर पानी चल रहा है। इसके चलते इस रास्ते से होकर ब्लॉक मुख्यालय नगरी पहुंचने स्टूडेंट्स और अन्य कार्यों को लेकर जाने वाले लोग बाढ़ में फसे हैं। सुबह से ही नदी में पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं या फिर लंबी दूरी तय कर सिहावा होते हुए नगरी पहुंच रहे है या फिर वापस घर लौट रहे हैं।