करोड़ों के आईपीएल सट्टा के कारोबार का भांडा फूटा-नकदी सहित 20 लाख की संपत्ति जब्त, 7 हुए गिरफ्तार

कांकेर। कांकेर पुलिस ने आईपीएल ऑन लाईन सट्टा पर कार्यवाही कर खाईवाल सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कांकेर शहर में तीन व्यक्ति बोलेरो कार में घूम घूम कर ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी का काम कर रहे हैं सूचना की तस्दीक हेतु कांकेर पुलिस द्वारा मकड़ी मोड़ में मुखबिर के द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर दबिश दी गई जहां लाल रंग की बोलेरो कार क्रमांक सीजी 19 बी एन 7666 कार में 1-आरोपी देवव्रत विश्वास पिता निपेन्द्र नाथ विश्वास उम्र 24 वर्ष निवासी पंखाजूर 2-आरोपी कमलेश मजुमदार पिता मनोज मजुमदार उम्र 22 वर्ष निवासी पी वी 99 एवं 3-आरोपी हर्षित सरकार पिता हरिदास सरकार उम्र 24 वर्ष निवासी पखांजूर मिले जिससे पूछताछ करने पर ऑनलाइन महादेव एप और ऑन लाईन आईडी के माध्यम से आईपीएल मैचो में हारजीत का दाव लगाकर सट्टा खिलाना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया ने बताया कि आईपीएल सटटा में उन्होंने जगदलपुर में अविनाश अतुल्य अपार्टमेंट में किराए का फ्लैट ले रखा है जहां बेस बनाकर संगठित तरीके से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर रहे हैं जिसमें उसके अन्य साथी 1-हिमेन्द्र कुमार पिता निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश 2-रुकेश कुमार निवासी रांची झारखंड तथा 3-रोहित गुप्ता निवासी सागर मध्यप्रदेश है जो ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी का काम कर रहे हैं।
– खाईवाल हर्षित सरकार जगदलपुर में फ्लैट लेकर अवैध कारोबार चला रहा था
आरोपी हर्षित सरकार ने बताया कि उसने ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए जगदलपुर में अविनाश अतुल्य अपार्टमेंट जगदलपुर में दस हज़ार रुपये में किराए पर फ्लैट लिया है जहां उसने अपने नाम पर ब्रॉडबैंड इंटरनेट लाइन एवं राउटर लगा के रखा है जिस पर वाटसअप माध्यम से लोगों के द्वारा रुपयों का लेन देन कर दाव लगाने पर सट्टेबाजी का कारोबार किया जाता है। आईपीएल मैच समाप्ति के बाद दाव लगाने वालों की जीत हार का हिसाब कर रुपयों को खाता में भेज दिया करता है। जो लोग नगदी लेनदेन करते हैं उस से प्राप्त रकम कैश डिपॉजिट मशीन के माध्यम से डाल दिया करता है मौके पर कार्रवाई कर आरोपी हर्षित सरकार, कमलेश मजुमदार, देवव्रत विश्वास के कब्जे से कुल 6 मोबाइल कुल 19000 नगदी प्रथम एवं बलेनो कार जब्त किया गया एवं थाना कांकेर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कांकेर से पुलिस जगदलपुर रवाना की गई। जगदलपुर में जगदलपुर पुलिस की सहायता से अविनाश अतुल्य अपार्टमेंट ब्लॉक बी 302 में दबिश दी गई। फ़्लैट के अंदर पुलिस द्वारा तलाशी ली गई जहां आरोपी हिमेन्द्र कुमार पिता सुभाष राव निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश , रुकेश कुमार पिता उमेश राव उम्र 25 वर्ष निवासी रांची झारखंड तथा रोहित गुप्ता पिता केदार प्रसाद गुप्ता निवासी सागर मध्यप्रदेश के द्वारा फ्लैट के अंदर के लैपटॉप एवं मोबाइल फोन पर सिस्टम इनस्टॉल कर आईपीएल ऑनलाइन सट्टेबाजी का कारोबार करना पाया गया। पुलिस को तलाशी में 68000 रुपया नकदी रकम सहित कुल 9 मोबाइल, 2 लैपटॉप, ब्रॉडबैंड राऊटर,35 नग एटीएम,40 बैक पासबुक, एवं एक मोटर साइकिल बरामद हुई। सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जगदलपुर में गिरफ्तार आरोपी गण्ए ने बताया कि उनका एक साथी बॉबी राजू कनौजिया भिलाई गया हुआ है जिसकी गिरफ्तरी हेतु टीम भिलाई भेजी गई टीम द्वारा आरोपी बॉबी राजू कनौजिया पिता राजू कनौजिया उम्र 32 निवासी भिलाई के ठिकाने में दबिश दी गई, जिसके कब्जे से कुल 13500 रुपया नकदी रकम ऑनलाइन सट्टा खेलने में प्रयुक्त मोबाईल जब्त किया गया। सभी 7 आरोपियों के कब्ज़े से कुल 100500 रुपया नकदी कुल 15 मोबाइल, 2 लैपटॉप, राऊटर,35 एटीएम,40 बैक पासबुक तथा घूम घूम कर सट्टा का कारोबार करने में प्रयुक्त बलेनो कार तथा एक मोटर साइकिल भी जब्त की गई है। सभी आरोपियों के कब्जे से जब्त सामग्री की कीमत कुल 20 लाख रुपये अनुमानित हैं।
आरोपी इंस्टेंट अकाउंट का प्रयोग कर सट्टेबाजी का लेनदेन करते हैं
आरोपियों से जब्त मोबाईल, लैपटॉप में महादेव ऑनलाइन एप और ऑन लाईन आईडी के माध्य्म से आईपीएल सट्टा का 1 करोड़ अधिक का ट्रांजेक्सन होना पाया गया आरोपीगणों ने ऑनलाइन सट्टेबाजी हेतु इंस्टेंट अकाउंट का प्रयोग कर सट्टेबाजी का लेनदेन करते हैं, मुख्यत: प्राइवेट बैंको में ऑनलाइन अथवा बैंक शाखा में जाकर 5 से 10 मिनट के अंतराल में ही खाता चालू करा इंस्टेंट, एटीएम, चेक बुक एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं जिसमें बैंकों द्वारा वेरिफिकेशन के लिए 15 से 20 दिन का टाइम होता है उसी दौरान इंस्टेंट बैंक अकाउंट में लाखों का लेनदेन कर आरोपी गण अकाउंट वेरिफिकेशन होने से पहले ही इंस्टेंट अकाउंट का उपयोग करना बंद कर दिया करते थे।
दुबई से जुड़े हैं सट्टे के तार
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ सट्टेबाजी के तार छत्तीसगढ़ तथा भारत के अन्य शहरों सहित दुबई से भी जुड़े होने की अहम सुराग मिले हैं। आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारियों के आधार पर अन्य आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम रवाना की गई है। गिरफ्तार सभी आरोपी गण के विरुद्ध धारा 4(क)जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया है।

Read Also  छत्तीसगढ़ की तरूणाई नई अंगड़ाई लेकर उठ खड़ी हुई है जो सुरक्षित और सुखद भविष्य का संकेत: मुख्यमंत्री

 

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


संतोष जायसवाल बने विश्व हिंदू रक्षा संगठन रायपुर मंडल अध्यक्ष

By Reporter 5 / September 10, 2025 / 0 Comments
  रायपुर। शहर के युवा समाजसेवी संतोष जायसवाल को विश्व हिंदू रक्षा संगठन का रायपुर संभाग मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के संरक्षक सुमित्रानंदन स्वामी के आदेश और राष्ट्रीय सलाहकार किशोर कुमार सहित कार्यकारिणी की सहमति...

साय कैबिनेट ने शहीद की पत्नी को DSP नियुक्ति दी, सौर नीति बदली

By User 6 / September 9, 2025 / 0 Comments
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनका सीधा असर राज्य के लोगों, निवेशकों और विभिन्न वर्गों पर पड़ेगा।   शहीद की...

एसईसीएल कर्मी के घर चोरी, तीन अलमारी कर दी खाली

By Rakesh Soni / September 9, 2025 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार सूने घरों में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। कोरबा में एसईसीएल कर्मी के घर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां तीन अलमारियों को चोरों ने निशाना बनाया।कोरबा के मानिकपुर...

एक ही दिन में निवेशक हो गए अमीर, इस शेयर ने मार्किट में मचाया धमाल

By User 6 / September 10, 2025 / 0 Comments
अमेरिकी शेयर मार्केट में कई गजब के स्टॉक हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले एक झटके में अमीर बन गए। वहीं, मार्किट में एक शेयर ने झटके से निवेशकों को अमीर बना दिया। ई-कॉमर्स और पैकेजिंग कंपनी एटको होल्डिंग्स का शेयर...

गणेश विसर्जन के लिए रायपुर में ट्रैफिक डायवर्सन लागू, जानें मार्ग

By User 6 / September 6, 2025 / 0 Comments
रायपुर। 8 सितंबर 2025 को रात में होने वाले गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर यातायात डायवर्सन लागू किए जाएंगे। यह चल समारोह तेलघानी नाका से शुरू होकर राठौर चौक, गुरुनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा...

78 हजार की सरकारी मदद, मुफ्त बिजली का सपना होगा सच

By User 6 / September 8, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है। इस योजना के तहत लोग महंगे बिजली बिल से छुटकारा पा रहे हैं और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं।...

पीएम सूर्यघर योजना से छत्तीसगढ़ में सस्ती और मुफ्त बिजली की सौगात

By User 6 / September 8, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना प्रदेश के आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। इस योजना के तहत लोग न केवल सस्ती बिजली प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बन...

मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में 5,000 बिस्तर वाली मेडिसिटी का किया ऐलान

By User 6 / September 6, 2025 / 0 Comments
रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को एरोकॉन 2025 छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश चैप्टर का शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की। कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य...

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की उम्मीदों से शेयर बाजार में बढ़त के साथ बंद

By Reporter 1 / September 11, 2025 / 0 Comments
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के सकारात्मक संकेतों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से शेयर बाजार में तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 323.83 अंक (0.40%) चढ़कर 81,425.15 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 104.50 अंक (0.42%)...

भारत में iPhone 17 सीरीज लॉन्च, 2 लाख रुपये के पार हुआ प्राइज

By User 6 / September 10, 2025 / 0 Comments
Apple ने अपनी नई iPhone सीरीज को अनवील कर दिया है। इसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को पेश किया गया है। कंपनी ने भारतीय कीमतों का भी ऐलान किया है। आइए यहां...

Leave a Comment