करोड़ों के आईपीएल सट्टा के कारोबार का भांडा फूटा-नकदी सहित 20 लाख की संपत्ति जब्त, 7 हुए गिरफ्तार

कांकेर। कांकेर पुलिस ने आईपीएल ऑन लाईन सट्टा पर कार्यवाही कर खाईवाल सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कांकेर शहर में तीन व्यक्ति बोलेरो कार में घूम घूम कर ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी का काम कर रहे हैं सूचना की तस्दीक हेतु कांकेर पुलिस द्वारा मकड़ी मोड़ में मुखबिर के द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर दबिश दी गई जहां लाल रंग की बोलेरो कार क्रमांक सीजी 19 बी एन 7666 कार में 1-आरोपी देवव्रत विश्वास पिता निपेन्द्र नाथ विश्वास उम्र 24 वर्ष निवासी पंखाजूर 2-आरोपी कमलेश मजुमदार पिता मनोज मजुमदार उम्र 22 वर्ष निवासी पी वी 99 एवं 3-आरोपी हर्षित सरकार पिता हरिदास सरकार उम्र 24 वर्ष निवासी पखांजूर मिले जिससे पूछताछ करने पर ऑनलाइन महादेव एप और ऑन लाईन आईडी के माध्यम से आईपीएल मैचो में हारजीत का दाव लगाकर सट्टा खिलाना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया ने बताया कि आईपीएल सटटा में उन्होंने जगदलपुर में अविनाश अतुल्य अपार्टमेंट में किराए का फ्लैट ले रखा है जहां बेस बनाकर संगठित तरीके से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर रहे हैं जिसमें उसके अन्य साथी 1-हिमेन्द्र कुमार पिता निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश 2-रुकेश कुमार निवासी रांची झारखंड तथा 3-रोहित गुप्ता निवासी सागर मध्यप्रदेश है जो ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी का काम कर रहे हैं।
– खाईवाल हर्षित सरकार जगदलपुर में फ्लैट लेकर अवैध कारोबार चला रहा था
आरोपी हर्षित सरकार ने बताया कि उसने ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए जगदलपुर में अविनाश अतुल्य अपार्टमेंट जगदलपुर में दस हज़ार रुपये में किराए पर फ्लैट लिया है जहां उसने अपने नाम पर ब्रॉडबैंड इंटरनेट लाइन एवं राउटर लगा के रखा है जिस पर वाटसअप माध्यम से लोगों के द्वारा रुपयों का लेन देन कर दाव लगाने पर सट्टेबाजी का कारोबार किया जाता है। आईपीएल मैच समाप्ति के बाद दाव लगाने वालों की जीत हार का हिसाब कर रुपयों को खाता में भेज दिया करता है। जो लोग नगदी लेनदेन करते हैं उस से प्राप्त रकम कैश डिपॉजिट मशीन के माध्यम से डाल दिया करता है मौके पर कार्रवाई कर आरोपी हर्षित सरकार, कमलेश मजुमदार, देवव्रत विश्वास के कब्जे से कुल 6 मोबाइल कुल 19000 नगदी प्रथम एवं बलेनो कार जब्त किया गया एवं थाना कांकेर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कांकेर से पुलिस जगदलपुर रवाना की गई। जगदलपुर में जगदलपुर पुलिस की सहायता से अविनाश अतुल्य अपार्टमेंट ब्लॉक बी 302 में दबिश दी गई। फ़्लैट के अंदर पुलिस द्वारा तलाशी ली गई जहां आरोपी हिमेन्द्र कुमार पिता सुभाष राव निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश , रुकेश कुमार पिता उमेश राव उम्र 25 वर्ष निवासी रांची झारखंड तथा रोहित गुप्ता पिता केदार प्रसाद गुप्ता निवासी सागर मध्यप्रदेश के द्वारा फ्लैट के अंदर के लैपटॉप एवं मोबाइल फोन पर सिस्टम इनस्टॉल कर आईपीएल ऑनलाइन सट्टेबाजी का कारोबार करना पाया गया। पुलिस को तलाशी में 68000 रुपया नकदी रकम सहित कुल 9 मोबाइल, 2 लैपटॉप, ब्रॉडबैंड राऊटर,35 नग एटीएम,40 बैक पासबुक, एवं एक मोटर साइकिल बरामद हुई। सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जगदलपुर में गिरफ्तार आरोपी गण्ए ने बताया कि उनका एक साथी बॉबी राजू कनौजिया भिलाई गया हुआ है जिसकी गिरफ्तरी हेतु टीम भिलाई भेजी गई टीम द्वारा आरोपी बॉबी राजू कनौजिया पिता राजू कनौजिया उम्र 32 निवासी भिलाई के ठिकाने में दबिश दी गई, जिसके कब्जे से कुल 13500 रुपया नकदी रकम ऑनलाइन सट्टा खेलने में प्रयुक्त मोबाईल जब्त किया गया। सभी 7 आरोपियों के कब्ज़े से कुल 100500 रुपया नकदी कुल 15 मोबाइल, 2 लैपटॉप, राऊटर,35 एटीएम,40 बैक पासबुक तथा घूम घूम कर सट्टा का कारोबार करने में प्रयुक्त बलेनो कार तथा एक मोटर साइकिल भी जब्त की गई है। सभी आरोपियों के कब्जे से जब्त सामग्री की कीमत कुल 20 लाख रुपये अनुमानित हैं।
आरोपी इंस्टेंट अकाउंट का प्रयोग कर सट्टेबाजी का लेनदेन करते हैं
आरोपियों से जब्त मोबाईल, लैपटॉप में महादेव ऑनलाइन एप और ऑन लाईन आईडी के माध्य्म से आईपीएल सट्टा का 1 करोड़ अधिक का ट्रांजेक्सन होना पाया गया आरोपीगणों ने ऑनलाइन सट्टेबाजी हेतु इंस्टेंट अकाउंट का प्रयोग कर सट्टेबाजी का लेनदेन करते हैं, मुख्यत: प्राइवेट बैंको में ऑनलाइन अथवा बैंक शाखा में जाकर 5 से 10 मिनट के अंतराल में ही खाता चालू करा इंस्टेंट, एटीएम, चेक बुक एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं जिसमें बैंकों द्वारा वेरिफिकेशन के लिए 15 से 20 दिन का टाइम होता है उसी दौरान इंस्टेंट बैंक अकाउंट में लाखों का लेनदेन कर आरोपी गण अकाउंट वेरिफिकेशन होने से पहले ही इंस्टेंट अकाउंट का उपयोग करना बंद कर दिया करते थे।
दुबई से जुड़े हैं सट्टे के तार
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ सट्टेबाजी के तार छत्तीसगढ़ तथा भारत के अन्य शहरों सहित दुबई से भी जुड़े होने की अहम सुराग मिले हैं। आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारियों के आधार पर अन्य आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम रवाना की गई है। गिरफ्तार सभी आरोपी गण के विरुद्ध धारा 4(क)जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया है।

Read Also  180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ी विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन

 

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


Alto का 10 साल का राज खत्म! GST 2.0 के बाद ये गाड़ी बनी देश की सबसे सस्ती कार

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में हाल ही में लागू हुए जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स ने बाजार का समीकरण बदल दिया है। टैक्स में कटौती का सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पर पड़ा है, जिसका सबसे बड़ा और चौंकाने वाला नतीजा यह है...

Breaking News: कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों और दिव्यांगजनों पर बड़े फैसले

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
तारीख: 30 सितम्बर 2025 | स्थान: रायपुरछत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों, दिव्यांगजनों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए।  ...

PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा,तीन दिन दो रात गुजारेंगे छत्तीसगढ़ में,डीजी कॉन्फ्रेंस में होने शामिल

By User 6 / October 1, 2025 / 0 Comments
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में पहली बार डीजी कॉन्फ्रेंस होने का रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर के डीजीपी शामिल होने और नई योजनाओं के होने वाली प्रैक्टिसेज पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह...

गोदावरी प्लांट हादसा मामला, PCC चीफ दीपक बैज ने की घायलों से मुलाकात,

By User 6 / September 27, 2025 / 0 Comments
रायपुर। सिलतरा गोदावरी इस्पात में हुए हादसे के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 5 घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से चर्चा की। 6 माह में इस्पात एक महीने...

नवरात्रि पर रायपुर को बड़ी सौगात, 117 करोड़ से तीन ओव्हरपास

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 29 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिली है। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रिंग रोड क्रमांक-2 के हीरापुर चौक (गणपत चौक) में 117 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से...

सूर्यकुमार यादव पर ICC का कड़ा ऐक्शन, पहलगाम अटैक पर कमेंट करने के लिए लगा मोटा जुर्माना

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया। उन पर यह कार्रवाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा की गई शिकायत पर सुनवाई के बाद की गई। दरअसल, पाकिस्तान ने...

रायपुर में होटल, क्लब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे ही हो जाएंगे बंद

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
रायपुर शहर के तेलीबांधा इलाके में स्थित होटल, बार, क्लब, पब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे के बाद पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रशासन ने शनिवार को सभी संचालकों को नोटिस जारी कर यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय...

छत्तीसगढ़ की तीन यूनिवर्सिटी भी यूजीसी डिफॉल्टर सूची में

By User 6 / October 2, 2025 / 0 Comments
नई दिल्ली।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर की 54 निजी राज्य विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया है। इनमें से तीन यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ की हैं। आयोग के मुताबिक, इन संस्थानों ने अनिवार्य जानकारी समय पर जमा नहीं की और न ही...

मुर्गे को मारने के लिए चलाई गोली, निशाना चूका और चली गई सो रहे पड़ोसी की जान

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक बेहद अजीब और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने मुर्गे पर गोली चलाई, लेकिन निशाना चूकने से गोली पड़ोस के घर में सो रहे एक युवक को जा लगी, जिससे उसकी...

करूर भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन, एक्टर विजय की पार्टी के 2 नेताओं पर FIR

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की पार्टी ‘तमिझगा वेत्री कळगम्’ (TVK) की रैली में हुई भगदड़ के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने TVK के दो स्थानीय नेताओं आनंद...

Leave a Comment