
रायपुर, 29 मई 2025:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज मध्यप्रदेश के शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सौजन्य मुलाकात की। यह भेंट रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हुई।
इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच राज्य और क्षेत्रीय विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कैलाश विजयवर्गीय का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया और उन्हें छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक शॉल और नंदी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।
इस मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज भी उपस्थित रहे।
यह मुलाकात दोनों राज्यों के बीच आपसी सहयोग और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।