
सिनेमा और सियासत का नाता बहुत पुराना है। बॉलीवुड से लेकर साउथ और भोजपुरी सिनेमा तक, कई ऐसे सितारे हैं, जो फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने के बाद राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे। अपनी इस यात्रा में कई फिल्मी सितारों को लोगों का प्यार भी मिला। इस बार भी कई सितारे चुनावी रण में उतरे हैं। गोरखपुर से भाजपा के रवि किशन जीते, मंडी से भाजपा प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रणौत जीत चुकी हैं, बिहार की काराकाट सीट से भोजपुरी कलाकार और निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह हारे, मेरठ से भाजपा प्रत्याशी और अभिनेता अरुण गोविल जीते, उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी जीते, आसनसोल से टीएमसी प्रत्याशी और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा जीते, गुडगांव से कांग्रेस प्रत्याशी और अभिनेता राज बब्बर हारे, मथुरा से भाजपा प्रत्याशी और अभिनेत्री हेमा मालिनी जीतीं, हुगली सीट से भाजपा प्रत्याशी और टॉलीवुड अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी पीछे, अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को मिली हार ,

कंगना रणौत
इस चुनाव में उतरे कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी चर्चा सबसे ज्यादा है। ऐसा ही एक नाम है कंगना रणौत। कंगना को भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया गया। अभिनेत्री ने चुनाव में जीत हासिल कर ली है। विक्रमादित्य सिंह यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे। विक्रमादित्य मंडी से मौजूदा कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा के राम स्वरुप शर्मा जीते थे।