
रायपुर। राजधानी में चोरी की वारदात बढ़ती ही जा रही है। ऐसा ही मामला सामने आया रायपुर के खमतराई में। जहां एटीएम का शटर तोड़कर चोरों ने मशीन से लाखों रुपए पार कर दिए।
टीएसआई प्राईवेट कंपनी रायपुर में जिला कार्यपालक मशीनरी के पद पर कार्यरत रूपेन्द्र कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि खमतराई ओव्हर ब्रीज एटीएम मशीन के शटर को तोड़कर 2 लाख 20 हजार रूपये चोरी हुई है। एटीएम बुथ के सीसीटीव्ही कैमरा का भी एन्गल घूमा दिया है। खमतराई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।