
पेंड्रारोड गेवरारोड रेल लाइन निर्माण का काम चल रहा है। इसके कारण यहां की मुख्य सड़क बंद कर दी गई है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे नाराज होकर धनगवाँ बरपारा के ग्रामीण प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। उनके समर्थन में विधायक अटल श्रीवास्तव भी पहुँचे और प्रदर्शन में शामिल हुए। उनके साथ कई जनप्रतिनिधि भी आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे।
धनगंवा गांव के लोग रेललाइन बन जाने से एक ही गांव को दो टुकड़े में बंटने का आरोप लगाया। साथ ही गांव को जोड़ने के लिए अंडरब्रिज नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि निस्तार के लिए जब तक पुल नहीं दिया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अगर रेलवे प्रशासन ने हमारी मांगें पूरी नहीं की तो रेललाइन को मिट्टी से पाट दिया जाएगा। आसपास के दर्जन भर से अधिक गांव के स्कूली बच्चे और किसान सहित लोगों को आने जाने का यह सड़क है। अगर इसको बंद कर दिया जाएगा तो लोगों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 2 साल पहले यहां के लोगों ने प्रदर्शन किया था तो रेलवे के द्वारा निस्तार के लिए पुल बनाने का आश्वासन दिया गया था जो अब तक पूरा नहीं हुआ। अब इस जगह पर पुल बनाने के बजाय इसको पाटकर रेलवे लाइन निर्माण का काम किया जा रहा है।