बालोद। जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। प्रेम संबंधों के चलते एक सनकी युवक ने जंगल में अपनी शादीशुदा प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले गला दबाकर बेहोश कर दिया। फिर बेहोशी की हालत में पत्थर से सिर कुचल दिया। वारदात के बाद शव को पत्थरों से ढककर भाग निकला। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को डौंडीलोहारा क्षेत्र में कुछ ग्रामीण जंगल की ओर गए थे, जहां तेज दुर्गंध आने पर उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई। ग्रामीणों ने डौंडीलोहारा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पत्थरों से ढका हुआ एक महिला का सड़ा-गला शव मिला। जिसके कलाई पर बने ‘KL’ टैटू के आधार पर मृतिका की पहचान उसके भाई ने की। मृतका की शिनाख्त कमला राजपूत (35 वर्ष) निवासी ग्राम पाररास के रूप में हुई।









