
रायपुर, 4 सितम्बर 2025।छत्तीसगढ़ में आज तक का सबसे बड़ा सामूहिक इस्तीफा सामने आया है। राज्य के 33 जिलों में कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के करीब 16,500 कर्मचारी सरकार की “तानाशाही और कर्मचारी विरोधी नीतियों” के खिलाफ एक साथ पद छोड़ने जा रहे हैं।
एनएचएम कर्मचारी संघ का कहना है कि सरकार लगातार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है और दमनकारी नीतियों को लागू कर रही है। इसी विरोध में सभी कर्मचारी 4 सितम्बर को जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालयों का घेराव करेंगे।
संघ ने मीडिया कर्मियों, पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों से भी आंदोलन में समर्थन की अपील की है।संघ का कहना है कि पूरे के पूरे कर्मचारी इनका पुरजोर विरोध करें एवं बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंके।कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और इसकी नीतियां स्वास्थ्यकर्मियों के हितों के खिलाफ हैं।