
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल और पंडरिया विधायक भावना बोहरा को सम्मानित करने की घोषणा की गई है। इसके अलावा, सदन की कार्यवाही की बेहतरीन रिपोर्टिंग के लिए प्रिंट मीडिया से डॉ. राकेश पांडेय और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से योगेश मिश्रा को भी सम्मानित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस सम्मान समारोह को छत्तीसगढ़ में संसदीय कार्यों और पत्रकारिता के प्रति समर्पण को प्रोत्साहित करने का एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।