
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 से 18 जुलाई तक आयोजित होगा। सत्र से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। आज शाम 4 बजे राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में सत्र की रणनीति पर चर्चा होगी। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे। विपक्ष सरकार की नाकामियों को उजागर करने की योजना बना रहा है।
सत्ता पक्ष के विधायक भी तीखे तेवर दिखा सकते हैं। डेढ़ साल की बीजेपी सरकार पर खाद-बीज की किल्लत, कानून व्यवस्था, युक्तियुक्त करण, अवैध रेत खनन, शराब और भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सवाल उठने की संभावना है। विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा, जिससे सदन में गहमागहमी देखने को मिल सकती है।