
जांजगीर-चाम्पा के बलौदा ब्लॉक के करमन्दा गांव में डायरिया ने पैर पसार लिया है। गांव में अब तक 40 से ज्यादा लोग डायरिया से प्रभावित हो चुके हैं। डायरिया से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी है। इस सूचना के बाद करमन्दा गांव में स्वास्थ्य अमला पहुंचा था और दवा भी दी। मगर, स्थायी कैम्प नहीं लगाने से डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अभी छह लोग बलौदा के अस्पताल में भर्ती हैं तो करीब 10 मरीज जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती हैं।
गत दिनों करमन्दा गांव में शादी थी। यहां भोजन के बाद लोग डायरिया से प्रभावित होने लगे। अभी तक 40 से ज्यादा लोग डायरिया से प्रभावित हो चुके हैं। करमन्दा के डायरिया को लेकर स्वास्थ्य अमला को और अलर्ट होने की जरूरत है, क्योंकि मरीज की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में गांव में स्थायी कैम्प लगाने की जरूरत है। दूसरी ओर, जिला अस्पताल जांजगीर में भी मौसम बदलने के बाद डायरिया के मरीज की संख्या बढ़ गई है और बेड की कमी हो रही है।