
टेस्ला प्रमुख एलन मस्क अब खुलकर ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। मस्क ने ट्रंप प्रशासन द्वारा लाए जा रहे टैक्स बिल की तीखी आलोचना की है। मस्क ने हाल ही में सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख का पद छोड़ा है और माना जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन के टैक्स बिल के विरोध में ही उन्होंने सरकार से नाता तोड़ा। अब सरकार से अलग होने के बाद मस्क टैक्स बिल के खिलाफ लगातार ट्वीट कर रहे हैं।टेस्ला प्रमुख ने चेतावनी दी है कि नए टैक्स बिल से अमेरिका कर्ज की गुलामी में फंस सकता है। मस्क बिल में बदलाव की मांग कर रहे हैं। मस्क ने ताजा ट्वीट में लिखा कि ‘नया व्यय विधेयक तैयार किया जाना चाहिए, जो घाटे को बहुत अधिक न बढ़ाए और ऋण सीमा को 5 खरब डॉलर तक न बढ़ाए।’ इससे पहले मस्क ने एक अन्य ट्वीट में लोगों से अपील करते हुए लिखा कि ‘वे अपने सीनेटर और कांग्रेसमैन को विधेयक के बारे में फोन करें। दिवालिया अमेरिका ठीक नहीं है। इस बिल को खत्म करें।’ मस्क ने लिखा कि यह व्यय विधेयक अमेरिकी इतिहास में सबसे ज्यादा कर्ज में बढ़ोतरी करेगा। यह कर्ज की गुलामी वाला विधेयक है।