
सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा जंगल में डंप किए गए भारी मात्रा में बारूद और बम बनाने के सामान को बरामद किया है। यह सामान नक्सलियों द्वारा किसी बड़े हमले की तैयारी के तहत छुपा कर रखा गया था। CRPF और कोबरा बटालियन के जवानों द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान यह डंप किया गया सामान बरामद हुआ।
जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले की कोबरा 203 और CRPF की 131वीं बटालियन के जवानों ने दुलेड़ और मेटागुड़ा के नवीन कैंप से जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान जवानों को एक गुफा मिली, जो चट्टानों के बीच छिपी हुई थी। गुफा में तलाशी के बाद जवानों ने 21 IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), जनरेटर, BGL (ब्रीचिंग गैन्स लांचर) बनाने की मशीन, BGL सेल, पाइप और बड़ी मात्रा में बारूद बरामद किया।
यह सामान नक्सलियों द्वारा किसी बड़े हमले की योजना के तहत तैयार किया गया था। सुरक्षा बलों की सक्रियता और तत्परता के कारण नक्सलियों के हमले को नाकाम कर दिया गया, और यह सामग्री उनके मंसूबों को विफल कर देने में अहम साबित हुई।