
रायपुर, 24 जून 2025।वाराणसी में आयोजित 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक में यह महत्वपूर्ण घोषणा की गई कि अगली बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ के बस्तर में किया जाएगा। इस फैसले को देश के दूरस्थ और चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों को राष्ट्रीय नीति निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल माना जा रहा है।
बैठक के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि अगली परिषद बैठक तक बस्तर में नक्सलवाद के उन्मूलन की दिशा में निर्णायक प्रगति होगी। इसके साथ ही बस्तर को शांति, स्थायित्व और विकास का मॉडल बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।
यह निर्णय केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय और सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे बस्तर के विकास को नई ऊर्जा मिलेगी और यह इलाका संघर्ष नहीं बल्कि संभावनाओं का प्रतीक बनेगा।