
बिलासपुर में गौ मांस की बिक्री का मामला सामने आया है। गांव में खुलेआम गौ मांस की बिक्री की जा रही है। हिंदू संगठन ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
स्थानीय हिंदू संगठन को सूचना मिली थी कि कोटा थाना क्षेत्र के टांडा गांव में कुछ लोग गौ मांस का थोक और चिल्हर में बिक्री कर रहे हैं। हिंदू संगठन से जुड़े कुछ युवकों ने पहले गांव में दबिश दी, जहां एक कच्चे मकान में कुछ लोग मांस की कटिंग और बिक्री करते मिले। हिंदू संगठन ने तत्काल इसकी सूचना कोटा पुलिस को दी। इसके बाद कोटा पुलिस ने मांस का सैंपल जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि जो लोग मांस की कटिंग और बिक्री कर रहे थे। वे मृत जानवरों के साफ-सफाई और कफन दफन का काम करते हैं। फिलहाल शिकायत के आधार पर धार्मिक सामाजिक भावना आहत करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।