दिल्ली में आंदोलन करने जा रहे तमिलनाडु के 100 से अधिक किसानों को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने रोक दिया। किसान जीटी एक्सप्रेस से दिल्ली की ओर जा रहे थे, लेकिन पुलिस को सूचना मिली कि बड़ी संख्या में किसान ट्रेन में सवार हैं। इसके बाद नर्मदापुरम पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें ट्रेन से उतारा और मौके पर पांच जिलों से भारी बल तैनात कर दिया। इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो गया।
किसान दिल्ली के जंतर-मंतर में 19 नवंबर को अपने 6 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर प्रदर्शन करने वाले थे। पुलिस द्वारा रोकने के बावजूद किसान रुकने को तैयार नहीं हुए। जब उन्हें गिरफ्तार कर अस्थाई जेल में ले जाने की कोशिश की गई, तो किसानों ने विरोध स्वरूप नग्न प्रदर्शन किया। इससे स्टेशन का माहौल तनावपूर्ण हो गया और पुलिस-किसानों के बीच झड़प की स्थिति बन गई।
मुख्य मांगें इस प्रकार हैं:
- किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
- कृषि उत्पादों का दोगुना लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जाए।
- व्यक्तिगत किसानों के लिए फसल बीमा योजना लागू की जाए।
- किसानों के सभी राष्ट्रीयकृत बैंक ऋण माफ किए जाएं।
- कर्नाटक में मेगदादु बांध परियोजना को रोककर तमिलनाडु में रेगिस्तान बनने की समस्या रोकी जाए।
- 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों के लिए मासिक पेंशन 5000 रुपए निर्धारित की जाए, भले ही उनके बेटे या बेटी के पास जमीन हो।









