
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने कहा कि हाल ही में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बातचीत में उन्होंने मतदान का अधिकार समेत महिलाओं के अधिकार का मुद्दा उठाया। अभिनेत्री ने डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के वूमन्स लीडरशिप फोरम कान्फ्रेंस में भाग लेने के दौरान हैरिस से बातचीत की।
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर कई फोटो और वीडियो पोस्ट किए हैं और हैरिस के साथ बातचीत के बारे में लंबा नोट भी लिखा। अभिनेत्री ने लिखा, “शुरू से ही विश्व ने महिलाओं की शक्ति की अनदेखी की है। हमें दरकिनार और खामोश कर दिया गया, लेकिन निस्वार्थ और बलिदान करने वाली अनगिनत महिलाओं को धन्यवाद जिन्होंने आज हमें वहां पहुंचाया है जहां हम एकजुट होकर गलतियों को सही करने के लिए काम कर सकती हैं। वाशिगटन डीसी में बीती रात वूमन्स लीडरशिप फोरम कान्फ्रेंस में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से बातचीत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”