
रायपुर, 22 सितंबर 2025।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में रायपुर जिले में संचालित प्रोजेक्ट “अनुभव” प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए नई उम्मीद साबित हो रहा है। यह प्रोजेक्ट युवाओं को तैयारी की दिशा में ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान कर रहा है।
रविवार को योग भवन, फुंडहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन ने छात्रों के साथ संवाद किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संगठनों की भूमिका और महत्व पर विस्तृत चर्चा की और अपने प्रशासनिक अनुभव साझा करते हुए युवाओं को परीक्षा रणनीति, समय प्रबंधन और प्रभावी अध्ययन तकनीकों पर मार्गदर्शन दिया।
प्रोजेक्ट “अनुभव” के अंतर्गत जिले में पदस्थ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रतियोगी छात्रों को विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन दे रहे हैं। इससे न केवल विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी तैयारी में मदद मिल रही है बल्कि उनमें आत्मविश्वास और सफलता की राह पर आगे बढ़ने का उत्साह भी बढ़ रहा है।