
रायपुर, 20 जुलाई 2024: छत्तीसगढ़ सरकार की मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत महासमुंद जिले में 8846 हितग्राहियों को लाभ मिल चुका है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाओं को प्रसूति सहायता राशि प्रदान करना है।
महासमुंद की सुभाष नगर निवासी जागृति साहू को इस योजना के तहत 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। जागृति छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिक हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार की इस पहल की तारीफ की और बताया कि प्राप्त राशि का उपयोग बच्चे की उचित देखभाल में किया जा रहा है।
योजना का लाभ लेने के लिए महिला श्रमिकों का छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत पंजीकृत होना आवश्यक है। योजना का लाभ पाने के लिए हितग्राही को बच्चे के जन्म के 90 दिनों के भीतर श्रमिक पंजीयन प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, उत्तराधिकारी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, शिशु के जन्म प्रमाण पत्र तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा।